-->

परिजन के डॉट से नाराज छात्र हुआ लापता !

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 16,2019, अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ, प्रतापगढ़ : पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जाफरपुर निवासी गुफरान पुत्र शब्बीर उम्र लगभग 14 वर्ष शमीम अख्तर जूनियर हाईस्कूल चिलबिला में कक्षा 7 का छात्र है जिसे माता-पिता परिजन किसी बात को लेकर आज दिनाँक अक्टूबर  16,2019 को डांट दिए जिसे लेकर नाराजगी इतना बढ़ गई कि गुफरान अपने घर से बिना बताए लापता हो गया जब काफी समय बीत जाने के बाद भी बालक घर नहीं वापस आया तो घर वाले परेशान हो गए खबर लिखे जाने तक खोज बिन जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ