-->

पब्लिक पुलिस की बैठक सरस्वती कुॅज नौएडा में आयोजित  की गई

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13,2019,संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर
 : पब्लिक पुलिस की बैठक सरस्वती कुॅज नौएडा में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि देवदतत शर्मा आई ए एस अधिकारी दिल्ली के कमिश्नर  प्रमोद कुमार पब्लिकपुलिस के सी ई ओ राकेश माहेश्वरी  पूर्व डी जी पी  एल शर्मा पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक एवं आर एल वर्मा  एवं विनोद नागर समाज सेवक दीपक नागर वरिष्ठ समाज सेवक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक जी एल शर्मा ने अपने विचार लोगों के समक्ष रख कर समाज को बेहतर बनाने के लिए कहा पूर्व आईं ए एस अधिकारी देवदत शर्मा जी नेअपने विचारसे पब्लिक पुलिस के बारे मेकुछ जागरूक किया गया राकेश माहेश्वरी  ने गाँव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुएकहा किआप सब मिलकर पब्लिक पुलिस के बारे मे जाने ओर सदस्य बनें देश को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम बढ़ाए अपना भारत देश बनाए मंच का संचालन प्रोडॉविनोद नागर ने किया बैठक में महिलाओ की समस्या को दूर करने के लिए कार्य करने पर बात की इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं सहित  प्रोफेसर विनोद नागर व दीपक भाटी व प्रवीन नागर व देवदत्त शर्मा  व श्याम सिंह  लंबरदार  सुरेश प्रधान  बलजीत  रघुवीर  किरण पाल , आदि उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ