-->

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर वायु प्रदूषण करने पर 90 लाख रुपए का जुर्माना

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनएचएआई पर 90 लाख व दो फैक्ट्रियो पर 50 लाख का लगाया जुर्माना। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13,2019, संवाददाता सुनील गौतम, गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) पर वायु प्रदूषण करने पर 90 लाख 23हजार 437 रुपए का जुर्माना लगाया है इसके साथ ही ईंधन में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर भी विभाग ने दो फैक्ट्रियों पर भी करीब ₹50 लाख का जुर्माना लगाया है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने जगह-जगह जांच करने पर सामने आया कि एन एच-9 चौड़ीकरण के कार्य में एनएचएआई की तरफ से धूल को उड़ने पर रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से एनएचएआई पर जुर्माना लगाया गया है उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी डीएम गाजियाबाद आने कार्यवाही करते हुए एनएचएआई पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया था इस दौरान डीएम की तरफ से एनएचएआई के अधिकारियों को कंस्ट्रक्शन साइट पर धुल-मिट्टी आने से रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे।


वही फैक्ट्रियो कि भी जाँच करते हुए प्लास्टिक जलाने वाली दो फैक्ट्रियों पर करीब 50 लाख का जुर्माना लगाया है यूपीपीसीबी की तरफ से हापुड़ रोड पर स्थित सेल्यूलोस और मोदीनगर रोड स्थित आरएसी पेपर लिमिटेड पर कार्यवाही कर भी जुर्माना लगाया है जांच के दौरान रोड स्थित आरएसी पेपर लिमिटेड के बॉयलर में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पाया गया जिस पर विभाग की तरफ से वेद सेल्यूलोस पर 26 लाख 25 हजार का और आरएसी पेपर लिमिटेड पर 24 लाख 75 हजार का जुर्माना लगाया गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ