ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट गोतमबुद्ध नगर में एकमात्र ऐसा ट्रस्ट है , जो पिछले 25 वर्षों से खेल के साथ - साथ समाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना अक्टूबर 16, 1994 को किसान नेता ऋषिपाल आर्य के दुखद निधन के पश्चात उनके शुभचिंतकों ने 1995 में की : धर्मवीर सिंह मुख्य ट्रस्टी , फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 14,2019,संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा : ट्रस्ट के प्रवक्ता मनीष चौधरी ने जानकारी दी की ऋषिपाल आर्य का निधन एक सड़क दुर्घटना में सिटी सेंटर सेक्टर के 35 के चौराहे पर हुआ था , जब वे एक किसान पंचायत को संबोधित कर वापिस लौट रहे थे । ट्रस्ट के ट्रस्टीयो साथ साथ उनके प्रेमी अक्टूबर 16 को प्रातः 7 : 00 बजे दुर्घटना स्थल पर इकट्ठा होकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । उनके नाम से सेक्टर - 35 सिटी सेंटर चौराहे व सेक्टर - 15 में एक सड़क तथा क्रीडा स्थल का नामकरण तत्कालीन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय श्री राजेश पायलट ने किया । उनकी रुचि के अनुसार इस ट्रस्ट ने नोएडा में खेलो को बढ़ावा देने के लिए दंगल ( कुश्ती ) का आयोजन अक्टूबर 16, 1995 को प्रारंभ किया , जिस इस बार 25 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे । ट्रस्ट खेलों के साथ - साथ सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन कर्ता रहा है । रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर भी आयोजित किए है । तातावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रमों का भी आयोजन करता रहा है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रातः ऋषिपाल क्रीडा स्थल में " पेड़ लगाओ - जीवन बचाओ " कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़ लगाए गए । जिससे हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त हो सके । वातावरण को स्वच्छ बनाने के साथ - साथ स्वच्छता अभियान भी समय - समय पर ट्रस्ट चलाता रहता है , जिसमें पिछले हफ्ते दो अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में सेक्टर - 15 की सड़कों को साफ किया गया तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इकट्ठा करके एक संदेश समाज को दिया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक हमारे लिए बेहद ही खतरनाक है , और इसके इस्तेमाल से हमें बचना चाहिए । ट्रस्ट भंडारे आदि समाज कार्य भी करता रहता है । भाई ऋषिपाल की याद में गत 24 वर्षों की भांति इस वर्ष भी अक्टूबर 16, 2019 को 25 वै अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल का आयोजन ऋषिपाल क्रीडा स्थल नयाबास सेक्टर - 15 में होने जा रहा है । ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष का ऋषि श्री पुरुस्कार कुश्ती जगत के जाने माने खलीफा जसराम को दिया जाएगा । इस वर्ष के दंगल में स्थानीय सांसद पर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा , राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर , लोकसभा सांसद सतीश गौतम , पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान , नोएडा विधायक पंकज सिंह , दादरी विधायक तेजपाल नागर , जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह , विधायक जोगेंद्र अवाना , उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम , चेयरमैन नोएडा आलोक टंडन , मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी , जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बृजेश नारायण सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण , राज्य मंत्री व पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर , राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता , सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा , ओएसडी नोएडा प्राधिकरण आरके सिंह , ओएसडी एम पी सिंह , ओएसडी अवनीश त्रिपाठी जी , एसडीएम दादरी श्री राजीव राय, पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार झा, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री लखीराम नागर , पूर्व मंत्री मदन चौहान , पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर , आजमगढ़ जिलाधिकारी एन पी सिंह , पूर्व रक्षा सचिव एवं महासचिव राज्यसभा योगेंद्र नरायण, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश पी के मिश्रा , गणेश शंकर त्रिपाठी आईएएस सेवानिवृत्त , आईआरएस दीपक कुमार , पूर्व पुलिस उपायुक्त दिल्ली जी . एस . अवाना , एलाइड आईएएस आदर्श कुमार व अपर सचिव एनएचआरसी बलराज नागर आदि गणमान्य अतिथियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है , जिससे पहलवानों का उत्साहवर्धन हो सके । इस वर्ष दंगल में तकरीबन 100 कुश्तियां कराई जाएगी जिनमें 1 , 100 / - रुपए से शुरू करके 51 , 000 / रुपए तक की कुश्तियां कराई जाएंगी । जिसमें बाल पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए अतिरिक्त पुरस्कार राशि भी दी जाएगी । इस प्रकार कुल 5 , 00 , 000 / - से अधिक की राशि पुरस्कार के रूप में पहलवानों को दी जाएगी । इस दंगल में खलीफा जसराम , जयप्रकाश पहलवान हिंद केसरी , खलीफा सुखबीर यादव सरफाबाद , राजू पहलवान बागू , गुरु लीलू , गुरु संजय , गुरु राजकुमार बेसला रेलवे अखाड़ा , लाला पहलवान बद्री अखाड़ा , जगदीश कालीरमन चंदगीराम अखाड़ा , महासिंह हनुमान अखाड़ा व गुरु जयवीर छत्रसाल स्टेडियम आदि जाने - माने गुरु खलीफा उपस्थित होंगे । जिनकी उपस्थिति दंगल की ऊंचाइयों को बढ़ाती है ऋषि प पाल मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम सेेे नोएडा में पिछले 25 वर्षों से सामाजिक कार्य व दंगल का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता रहा है ट्रस्ट समय-समय पर नोएडा के विकास में सहयोग का हाथ बढ़ाता रहा है
0 टिप्पणियाँ