-->

लुटेरो के गैंग का  मुख्य लीडर अमन गुप्ता साथियों सहित गिरफ्तार

चार मोबाईल लुटेरो को नोएडा थाना फेस 3 कि पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार ,फ्यूचर लाइन टाईम्स,  दिनांक अक्टूबर 13,2019, संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा  : थाना फेज 3 पुलिस ने चार  मोबाइल लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया है ।  इन लुटेरों के पास से चोरी की काफी मात्रा में मोटर साइकिल स्कूटी व असलहे पुलिस ने  बरामद किये है ।  एनसीआर में देते थे आये दिन घटनाओ को अंजाम। रास्ते चलते व्यक्ति को सुनसान जगह देखकर लूट करते थे । लुटेरो के गैंग का  मुख्य लीडर अमन गुप्ता गाजियाबाद नोएडा में पहले भी दे  चुका है कई घटनाओ को अंजाम । इन अभियुक्तो पर गैंगस्टर एक्ट आदि की कार्यवाही पूर्व में ही हो चुकी गाजियाबाद से।  19 सितम्बर को उप निरीक्षक वरुण पँवार व मान सिंह की टीम से बच निकला था अमन गुप्ता। तभी इसके 5 साथी गिरफ्तार हुए थे, अभियुक्त अमन गुप्ता 100 से ज्यादा वारदात को मात्र ढाई महीने में दे चुका है  अंजाम। अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ