-->

लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही: डी एम

विकास कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक हुई,  विकास से जुड़े हुए अधिकारियों को सभी विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के दिए निर्देश दिये गये  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मोदीनगर, खोड़ा एवं नगर पंचायत पतला स्वच्छ भारत मिशन शहरी कार्यक्रम में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण निर्गत करने के दिए निर्देश,50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें अधिकारी व लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 14,2019,संवाददाता राम अवध भगत,गाजियाबाद :  में संचालित विकास कार्यक्रम में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए बैठक हुई जिलाधिकारी ने कहा कि  लापरवाही बरतने पर विभागीय अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कलेक्ट्रेट के सभागार में आज विकास कार्यक्रमों, जिला योजना, मुख्यमंत्री जी की घोषणा से संबंधित कार्यक्रमों तथा 50 लाख की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के संबंध में जनपद में 13 परियोजनाओं पर कार्य संचालित है। अतः सभी निर्माण एजेंसी के अधिकारी गण अपने अपने कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार पूर्ण करने की कार्रवाई करें। संबंधित कार्यों में कैलाश मानसरोवर भवन, कौशांबी एवं साहिबाबाद बस स्टेशन, साहिबाबाद में 8 इंटरलॉकिंग मार्ग, वसुंधरा में 220 केवीए उपकेंद्र, मोदीनगर तहसील में ग्राम सारा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, ग्राम डिडौली में राजकीय नलकूप की स्थापना, मोदीनगर में ही दो इंटरलॉकिंग मार्ग तथा 5 सीसी रोड का कार्य, ग्राम कुन्हैडा में राजकीय नलकूप की स्थापना, मुरादनगर में सात इंटरलॉकिंग कार्य तथा 12 सीसी रोड, लोनी में 13 इंटरलॉकिंग कार्य 8 सीसी रोड, गाजियाबाद में 11 इंटरलॉकिंग कार्य 18 सीसी रोड आदि कार्य सम्मिलित हैं, जिन्हें निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार जिला अधिकारी के द्वारा 50 लाख से अधिक की जनपद में संचालित 25 परियोजनाओं की गहनता के साथ समीक्षा एवं अनुश्रवण किया गया। जिलाधिकारी ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका मोदीनगर, खोड़ा एवं नगर पंचायत पतला में स्वच्छ भारत मिशन शहरी कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यों में उदासीनता बरतने के सापेक्ष संबंधित अधिशासी अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में संचालित हो रहे कार्यों का सत्यापन मजिस्ट्रेट अधिकारियों की टीम बनाकर किए जाने के भी निर्देश इस अवसर पर दिए ताकि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाई जा सके। जिलाधिकारी ने स्वच्छ पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए पाया के जनपद में 6 पाइप पेयजल परियोजना के सापेक्ष 4 परियोजनाएं पूर्ण रूप से कार्य कर रही हैं और दो परियोजनाएं आंशिक क्षमता के साथ कार्यरत हैं इन दोनों परियोजनाओं को भी पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए ताकि ग्रामीणों को पाइप पेयजल योजना का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने की कार्रवाई पूर्ण पारदर्शिता के साथ अधिकारियों के द्वारा संपन्न कराई जाए । जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी उपभोक्ताओं को शुद्ध बिल निर्गत किए जाएं। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा में कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई की सूचना सभी जनप्रतिनिधियों को पूर्व में ही उपलब्ध कराने की कार्यवाही अधिकारीगण करेंगे ताकि यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ जनपद में संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों की खोज करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को इंगित किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जिन विभागों में अभी तक बजट आवंटित नहीं हुआ है उसके लिए उच्च स्तरीय कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपने विकास कार्यक्रमों को संपन्न कराने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को प्रदेश सरकार के आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन यह दोनों ही जनता की शिकायतों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ