गाजियाबाद हिंडन हवाई अड्डे पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, ने क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह,विधायक व् स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग एवं जनपद के विधायको के साथ मिलकर दिखाई हरी झंडी। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 11,2019, संवाददाता सुनील गौतम, गाजियाबाद : हवाई सेवा शुरू होने पर खुशी जताते हुए उत्तराखण्ड मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इससे गाजियाबाद सहित एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा। शीघ्र गति से बिना दिल्ली के जाम में फंसे व्यापार, चिकित्सा एवं पर्यटन की दृष्टि से भी उत्तराखंड राज्य को फायदा होगा। बुजुर्गों को भी फायदा मिलेगा जो चार धाम यात्रा एवं अन्य धार्मिक यात्रा के लिए परेशानी का सामना करते थे व गाजियाबाद से हवाई यात्रा प्रारंभ होने से गाजियाबाद के विकास को भी पर लगेंगे ।
0 टिप्पणियाँ