उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारीयों के ट्रांसफर किये है जिसमें गाजियाबाद एसपी सिटी आईपीएस श्लोक कुमार को हमीरपुर जिले का एसपी बनाया गया है वहीं हमीरपुर एसपी हेमराज मीणा को बस्ती का एसपी नियुक्त किया है , फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 12,2019,संवाददाता सुुनील गौतम, गाजियाबाद : आपको बता दें कि बस्ती जिले में बीजेपी नेता की हत्या होने के कारण मुख्यमंत्री योगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी पंकज कुमार को पुलिस मुख्यालय से सम्बन्ध कर दिया है.
वहीं एसपी सिटी गाजियाबाद के पद पर जनपद बुलंदशहर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात मनीष कुमार मिश्रा को एसपी सिटी गाजियाबाद बनाया गया है. मनीष कुमार पूर्व में गाजियाबाद में सीओ सेकेंड, एएसपी डायल 100, एसपी क्राइम के पद पर रह चुके हैं. गाजियाबाद के मनीष कुमार मिश्र को मिश्रा को बनने पर निश्चित रूप से गाजियाबाद के अपराध में मे कमी आएगी, क्योंकि मिश्रा को गाजियाबाद का पूर्ण अनुभव प्राप्त है व जबकि पावर कारपोरेशन में तैनात हरेंद्र कुमार को एसपी ग्रामीण बुलंदशहर नियुक्त किया गया है.
0 टिप्पणियाँ