-->

दो घटनाओं से गाँव में पसरा सन्नाटा !

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 04,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़ : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के  के रमगढ़ा निवासी देवानन्द तिवारी 15 वर्ष पुत्र रमेश तिवारी को 17 सितम्बर 2019 को गाँव मे ही चौराहे पर चाट की दुकान पर चाट खाने के विवाद में गोली मार दी गयी थी गंभीर हालत में उसे किंग जार्ज मेडिकल कालेज मे चल रहा था इलाज के दौरान रात आठ बजे उसकी मौत हो गयी जिससे परिवार मे कोहराम मच गया । देवानन्द दो भाईयों मे छोटा था बडा भाई अम्बुज. की उर्म 17 वर्ष है माँ की पहले ही मौत हो चुकी है । मौत की खबर मिलते ही दरवाजे पर लोग इकट्ठा होने लगे और सब के मन में एक सवाल था आखिर छोटी छोटी बात पर इस तरह गोली क्यो मार दिया अभी यह चर्चा हो ही रही थी कि इसी परिवार के विकास तिवारी 24 वर्ष पुत्र बव्बन तिवारी अपने माँ बाप का अकेला था जो दिल्ली मे नौकरी करता था प्राईवेट कम्पनी में जे ई था । घर से निकला और एक बेल्डिंग की दुकान पर खडे होकर एक डीजल टैंकर को बेल्डिंग होते देख रहा था की अचानक टैंकर में आग लग गयी और आग की वजह से टैंकर फट गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी  विकास की शादी तय थी जो इसी वर्ष होनी थी घर मे शादी की तैयारी चल रही थी कि अचानक ऐ खबर पहुंची तो लोग सन्न रह गये ।केवल एक ही बात सब कह रहे थे, ये सब कैसे हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ