-->

चोरी किए लैपटॉप बेचने जाते, पकड़े गए बदमाश

लैपटॉप चोरो को नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिश ने किया गिरफ्तार ,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 15,2019, संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा : थाना सैक्टर 24 के मुखबिर की सूचना पर पुलिश ने चोरी किये हुए लैपटाप, चोरो को गिरफ्तार कर लिया है ।ये चोरी किये लैपटॉप को दिल्ली मे बेचने के लिए जा ही रहे थे  अभियुक्तगणों हंसराज उर्फ राज पुत्र सीताराम राजभर निवासी ए-123 साउथ अनारकली गली नंबर 4 कृष्णानगर थाना जगतपुरी दिल्ली 51 तथा मूल पता गाँव इशादपुरी थाना वर्धा जिला आजमगढ, दिलीप कुमार भट्ट उर्फ दीपू पुत्र राजेन्द्र राम भट्ट निवासी 2245 ग्रीन फील्ड कालोनी एनएचपीसी चौकी थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा,मुन्नु उर्फ रमेश पुत्र टीकाराम जाटव निवासी मौहल्ला ग्राम बढपुरा ,देवेन्द्र उर्फ लम्बू पुत्र प्रेम कुमार निवासी मौहल्ला अभियुक्तों  के विरुद्ध लगभग एक दर्जन मुकदमे दिल्ली एन सी आर और ,आगरा , में पंजीकृत है। जिनके बारे में जानकारी करने में पुलिश जुटी है । अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 9 लैपटाप, तीन डेस्कटॉप , एक हार्ड डिस्क, एक डीवीआर एक कीमा मशीन,दो शटर खोलने की चाबी, दो बोतल अंग्रेजी शराब मेड इन फ्रांस, दो सीपीयू और घटना में प्रयुक्त एक कार टोयटा इटियोस लाइवा जिसका गाड़ी नंबर DL7CG 9395 बरामद की है। इन चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज बैधानिक कारवाही कर जेल भेज दिया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ