पीड़ित अभिभावक बोले जिला प्रशासन एवं पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 15,2019,सुनील गौतम ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद : नंदग्राम में आर.एन.टी हेरिटेज स्कूल कि एक अध्यापिका द्वारा एक छह साल के बच्चे कि पिटाई का बड़ा मामला सामने आया है। नंदग्राम की रहने वाली महिला सोनी ने बताया कि उसका बेटा आर्यन आर.एन.टी हेरिटेज स्कूल नंदग्राम में एल.के.जी में पढ़ता है। सोनी एवं उसका पति सुनील मजदूरी करके अपना परिवार पालते हैं। सोनी घरों में काम करती है वहीं सुनील दिल्ली में दिहाड़ी पर बेलदारी का काम करता है। सोनी का कहना है कि एक दिन उसका बच्चा कभी लेट से स्कूल पहुँचाता था तो जिससे नाराज होकर उसकी क्लास टीचर ने उसे मुर्गा बनने का दंड दिया तथा उसके सिर पर डंडी से मारी , तभी से उसके सिर में दर्द होने लगा। कुछ दिन बीत जाने के बाद उसका बेटा एक दिन बेहोश होकर गिर गया। जिनके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी। जब बच्चे का ऑपरेशन किया गया तो सर में चोट लगने का कारण बताया गया। बच्चे आर्यन के सामने जब क्लास टीचर का नाम लिया जाता है तो वो डरा सहमा सा हो जाता है तथा रोने लगता है। सोनी का कहना है कि छः महीने में बच्चे के सिर का दो बार आपरेशन हो चुका है। बच्चे के सिर में 32 टांकें आये हैं ।अब बच्चा थोड़ा ठीक हुआ है लेकिन एक पैर और एक हाथ अभी भी सही से काम नहीं कर रहा है। सोनी का कहना है कि जब वो स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की तो उन्होंने न कोई मदद करने तथा शिक्षिका के प्रति कोई कार्रवही करने के बजाए उल्टा उसी को धमकाने लगे। परेसान होकर सोनी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई लेकिन वहां से भी अभीतक कोई मदद नहीं मिली है। हार कर सोनी एवं उसके पति सुनील ने आज एनसीपीसीआर का दरवाजा खटखटाया है जहां से सोनी को न्याय दिलाने की बात कही गयी है। सोनी ने बताया कि उसे एनसीपीसीआर पर पूरा भरोसा है इसी भरोसा के साथ वो वहां पहुंची है। सोनी ने बताया कि उसे पुलिस में भी तहरीर दिए हुए लगभग दो सप्ताह से ज्यादा हो चुका है लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं कि गयी है। लेकिन अब उम्मीद है कि इसपर जल्द कार्रवाई होगी तथा उसे न्याय मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ