पंडित जटाशंकर त्रिपाठी की निगरानी में आयोजित की गयी ब्रह्मदेव समाज की एक बैठक, फ्यूचर लाइन टाईम्स,दिनांक अक्टूबर 15,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ़ : सांगीपुर, सुजाखर न्याय पंचायत स्थित तपस्वी बाबा की कुटी पर ब्रह्मदेव समाज की एक बैठक पंडित जटाशंकर त्रिपाठी के संयोजकत्व में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मदेव समाज के जिलाध्यक्ष पं0 सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने किया । इसमें 10 ग्राम पंचायतों का गठन करते हुए गोवर्धनपुर ग्राम में पं0 वीरेंद्र नारायण मिश्र , जगदीशपुर ग्राम में प0 शिव शंकर शुक्ला , तिवारीपुर ग्राम में पं0 विद्याधर तिवारी , पूरे पंडित में पं0 रामकरन तिवारी , गोपालपुर में पं0 घनश्याम नारायण तिवारी, टेकनिया पुर में पं0 ओमप्रकाश मिश्र , देवीगढ़ में पं0 रामप्यारे शुक्ल , भगौरा में पं0 शशिधर शुक्ल , कसिहा रामपुर में पं0 भोलानाथ तिवारी ,मुस्तफाबाद में पं0 सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय को ग्राम पंचायत अध्यक्ष मनोनीत करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष पं0 श्री नारायण शुक्ल , ब्लाक अध्यक्ष सांगीपुर पं0 अजय कुमार शुक्ल , ब्लाक उपाध्यक्ष पं0 जटा शंकर त्रिपाठी, ब्लाक मंत्री पं0 उदय शंकर तिवारी , ब्लाक संगठन मंत्री पं0 अविनाश मिश्र पं0 रमानाथ शुक्ला सहित तमाम लोगों ने संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ