-->

बिग बॉस के माध्यम से भारतीय सामाजिक ताने-बाने को तोड़ा जा रहा है !

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा शो बिग बॉस पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है लगातार शो में दिखाए जा रहे दृश्य पर तमाम संगठन आपत्ति उठा रहे है अपना अपना विरोध दर्ज करा रहे है। फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 12,2019, संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद : अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगो ने बाइक रैली निकल कर बिग बॉस का विरोध किया साथ ही बिग बॉस शो को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की।  समाज के लोगो का कहना है कि जिस तरह से अश्लीलता दिखाई जा रही है ये भारतीय समाज ओर संस्कृति के खिलाफ है इससे सामाजिक माहौल ओर दृष्टिकोण दोनों को ही खतरा है , अवदेश शर्मा महानगर अध्यक्ष ने  गौरतलब है कि पूर्व में लोनी विधान सभा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी सूचना प्रसारण मंत्रालय को चिठी लिख कर अपना विरोध दर्ज कराया लोनी विधायक  नंदकिशोर का कहना है कि शो में अश्लीलता परोसी जा रही है जो सामाजिक दृष्टिकोण से ठीक नही है इससे समाज मे गलत संदेश जा रहा है  नीरज कौशिक कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि बिग बॉस शो का बहुत बड़े स्तर पर विरोध किया जा रहा है अगर ऐसेे ही कार्यक्रम टीवी पर आते रहेंगे तो निश्चित रूप से समाज का नुकसान होगा इससेे कुछ भला होने वाला नहीं है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के व्यक्तियों का कहना है बिग बॉस पर जल्द से जल्द रोक लगाकर सीरियल के नाम पर  परोसी जा रही  अश्लीलता रोका जाए, प्रदर्शन करने की के दौरान देखाा गया की अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्य बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे, प्रदर्शन की  व्यवस्था की को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कानून सेेेेेे ऊपर आम व्यक्ति है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ