-->

बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का अवसर अक्टूबर 18 को

आई0टी0एस0 मोहननगर, गाजियाबाद में होगा मेगा जाॅब फेयर का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगार- डीएम, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 13,2019, संवाददाता आकाश ठाकुर, गाजियाबाद : जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से अक्टूबर, 18,2019 को सुबह 9.30 बजे से आई0टी0एस0 मोहननगर, गाजियाबाद में 'मेगा' जाॅब फेयर 'का आयोजन किया जा रहा है।आयोजित होने वाले मेले में 50 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। 
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्होंने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in  पर कराया हुआ है और जिन्होंने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ अक्टूबर,18, 2019 को सुबह 9.30 बजे आई0टी0एस0 मोहननगर, गाजियाबाद में उपस्थित होकर आयोजित मेगा जाॅब फेयर में भाग लें सकतें है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस भी अभ्यर्थी के द्वारा अपना पंजीकरण सेवा योजन के पोर्टल नही कराया है, वह आयोजित मेगा जाॅब फेेयर में भाग नही ले सकेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ