-->

असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, यातायात एडवाइजरी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 15,2019, संवाददाता मोहित खरवार, नोएडा : जानकारी के लिए सेक्टर 71 चौराहे पर अंडरपास का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण उक्त चौराहे के चारों ओर यातायात यू-टर्न से चलाया जा रहा है वर्तमान में कार्य विस्तारित होने के कारण सिटी सेंटर होशियारपुर से आने वाला ट्रैफिक जो सैक्टर 62 नोएडा एक्सटेंशन, सैक्टर 76 भंगेल और बरौला की ओर जाता है तथा सैक्टर 71 चौराहे पर बायें दिशा में मुड़ने के पश्चात अपने अपने मार्ग का प्रयोग करते है, उक्त मार्ग के बाएं मोड़ पर अंडर पास का कार्य बढ़ने के कारण सिर्फ एक गाड़ी निकलने की जगह है जिसके कारण यातायात अत्यंत धीमी गति से निकल रहा है,
 उक्त को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया अपने गंतव्य तक जाने के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग करें, सेक्टर 62 मॉडल टाउन और नोएडा एक्सटेंशन जाने वाले जो सिटी सेंटर की ओर से आ रहे हैं होशियारपुर  तिराहे से बायें मुड़े और गिझोड चौराहे से दाहिने मुड़कर अपने अपने गंतव्य को जा सकते हैं, जो वाहन चालक सैक्टर  76 भंगेल और बरौला जाना चाहते हैं, वह सिटी सेंटर के आगे बने यूटर्न ले और सैक्टर 51 होते हुए सैक्टर 49 चौराहे से बाये लेकर बरौला और बरौला तिराहे होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जा सकते हैं
     


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ