-->

अब ना बनाओ कोई और नया किस्सा, बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा : हकीम अंसारी

अब न बनाओ कोई और नया किस्सा बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा, फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 11,2019, संवाददाता अखिलेश तिवारी, प्रतापगढ : जनपद के तहसील कुण्डा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताजपुर में तरुण चेतना एंव  चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ना बनाओ कोई और नया किस्सा। बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस महिला सशक्तिकरण और  उनके अधिकारों को मजबूती प्रदान करने में  मदद करता है। ताकि  बेटियां समाज में होने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें  और अपने जरूरतों को पूरा करने मे मदद हो सकें। अंसारी ने कहा कि जिससे समाज में बेटियों के प्रति होने वाली लैंगिक असमानताओ को खत्म किया जा सके। इसलिए अब हर घर में  आवाज उठाना होगा। बेटियों को आगे बढ़ाना होगा। बालिका दिवस पर आउटरीच जागरूकता कार्यक्रम मे अच्छेलाल बिंद ने चाइल्डलाइन 1098 बच्चों के अधिकार पर काम करता है। यह एक इमरजेंसी सेवाएं है। जो 0 से लेकर 18 वर्ष के नीचे के बच्चों के लिए काम करता है। 1098 एक टोल फ्री नंबर हैं। जो दिन रात काम करता है। इसका उपयोग आप लोग किसी भी समय किसी भी जगह से कर सकते है। यह नम्बर पूरी तरह नि:शुक हैं। दीपांशी ने बाल विवाह  बाल विवाह चर्चा करते हुए कहा कि मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए 1098 का प्रयोग करें। आपका एक फोन किसी बच्चे की जिंदगी  संवार सकती हैं। बच्चों के मद्द के लिए हम सब को आगे आना होगा। इस  कार्यक्रम में राहुल गुप्ता, आजाद आलम, विनय, राजू, रीना यादव, निशा परवीन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ