-->

आर्य बंधु परिवार ने भारतीय संस्कृति व परंपराओं को पुनः जागृत करने का प्रयास किया

 


पर्यावरण,स्वास्थ्य व भारतीय संस्कृति अनुकूल जन्मदिवस समारोह । फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर 10,2019, संवाददाता मनोज तोमर, गोतमबुद्धनगर :आर्य बन्धु परिवार की एक अनूठी पहल सुनने में थोड़ा अनूठा जरूर लगेगा लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान से प्रेरित होकर आर्य बन्धु परिवार के मुखिया हमारे पिता ज्ञानेंद्र सिंह आर्य के निर्देशन में ऐसा ही प्रयासः बीते 3 दिनों में ग्रेटर नोएडा में किया,


ग्रेटर नोएडा के विधि विहार सोसाईटी, सेक्टर पाई में रहने वाले आर्य बन्धु परिवार ने अपने 4 वर्ष के बच्चे वैदिक आर्य के जन्मदिवस को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाया,प्लास्टिक/थर्मोकोल के प्लेट,कटोरी,चम्मच व ग्लास की जगह पत्तों से बनी पत्तल बायोडिग्रेडेबल कटोरी,लकड़ी की चम्मच और मिट्टी के कुल्हड़ व पेपर ग्लास का इस्तेमाल किया गया!
खड़े होकर भोजन कराने की जगह जमीन पर पंगत में बैठाकर भोजन परोसा गया,इसके अलावा भोजन में आजकल के फास्टफूड की जगह पारंपरिक भारतीय व्यंजन परोसे गए जिसमे यौगिक व्यंजनो का मेहमानों ने तीन दिन तक जमकर लुप्त उठाया !


जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाकर केक काटने की जगह भारतीय सस्कृति व परंपराओं का पालन करते हुए दीपक प्रज्वलित करके तीन दिवसीय यजुर्वेद पारायण यज्ञ किया गया जिसमें यजुर्वेद के लगभग 2000 मंत्रों के साथ गाय के शुद्ध देशी घी व जड़ीबूटियों से खुद बनाई गई समंगरी से आहुति देंकर पर्यावरण शुद्धि ,भारतीय संस्कृति व परंपराओं को पुनः जागृत करने का प्रयास किया !


जन्मदिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय यज्ञ के समारोह में 6 से 8 अक्टूबर तक सम्मिलित हुए आप सभी क्षेत्र वासियों ने खूब सराहा ओर सभी ने शादियों व अन्य समारोहों को भी इसी तरह मनाने का निश्चय किया 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ