-->

आंगनबाड़ी केंद्र कर्मचारियों की राह देख रहे हैं

कभी नहीं संचालित होता गहिरीचक आंगनवाड़ी सेंटर-- फ्यूचर लाइन टाईम्स, दिनांक अक्टूबर,14,2019,संवाददाता अखिलेश तिवारी, ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ : जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के नजदीक का ही गाँव गहिरीचक है जहाँ पर आंगनवाड़ी सेन्टर है कार्यकत्री आंगनवाड़ी कर्मचारी  कार्यरत भी हैं लेकिन सिर्फ कागज पर इतना जरूर है कि माह में दो दिन अपना हस्ताक्षर करने के लिए आ जाते हैं इसी दौरान पूरा नहीं तो कुछ मात्रा में पोशाहार भी वितरित करती हैं प्रतिदिन सेन्टर संचालित न करने का एक मुख्य कारण यह भी है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति के समय एक आवश्यक मानक होता है कि प्रार्थी उस गाँव का मूल निवासी हो और वहीं रहता हो जहाँ के लिए आवेदन कर रहा हो लेकिन सारे दावे सारी शर्तें सिर्फ हवा हवाई है। इतना ही नहीं अगर कार्यकत्री  कर्मचारी  सच्चाई भी कोई उजागर करता है तो तमाम प्रकार के आरोप भी लगाने को तैयार रहते हैं जिनके पति सहायक अध्यपक अनिल सिंह सोचने की बात तो यह है कि अगर इस आंगनवाड़ी के द्वारा सेन्टर न संचालित किए जाने की जानकारी विभाग के अधिकारी से भी लेना चाहें तो उचित जबाब न देकर सिर्फ टालमटोल व बहकावे जैसी बात की जाती है। यहीं तक नहीं सूत्रों से मिली जानकारी इसी विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के ही ग्राम करमाही की आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी दूर दराज रहकर कागज पर ही सेन्टर संचालित करती हैं ऐसे ही बाबा बेलखरनाथ धाम के अन्य भी तमाम सेन्टर कागज पर ही संचालित हो रहे हैं 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ