रिपोर्टर मनोज तोमर दिनांक 13 सितंबर 2019 ग्रेटर नोएडा :- फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता को हरेंद्र भाटी बब्बल जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के द्वारा सूचना दी गई कि जिला गौतमबुद्धनगर नगर में देश व प्रदेश सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन व हल्ला बोल , दिनांक 18 सितंबर 2019 दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा ।
संघर्षो की ताकत पर रास्ता जुल्म का रोकेंगे
हम हैं प्रसपा के दीवाने जनहित का दाबा ठोकेंगे
कट जाएंगे मर जाएंगे जुल्म नही होने देंगे
जनता के सम्मान की खातिर पूरी ताकत झोकेंगे ,
0 टिप्पणियाँ