-->

अशोक भाटी ने बच्चों व अभिभावकों को दिया संस्कार, सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नौएडा।
नोएडा, 23 जनवरी 2026। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सलारपुर स्थित सेंगर पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर श्री अशोक भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिविर दुबे ने किया, जबकि अध्यक्षता सिंहराज गुर्जर ने की। आयोजन में अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य परमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी सतीशाचार्य जी महाराज एवं धर्मेंद्र रावल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
मुख्य वक्ताओं ने हिंदू धर्म, संस्कृति, समाज की एकता, बंधुत्व एवं स्वाभिमान जैसे विषयों पर विचार रखते हुए युवाओं और समाज को प्रेरित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लव–कुश, रानी लक्ष्मीबाई, आज़ाद हिंद फौज एवं धार्मिक झांकियों की जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि अशोक भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि देश गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं वीर हकीकत राय को नमन करते हुए उनके शौर्य और बलिदान का स्मरण किया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार, सुरक्षा और संवाद का माहौल दें, वहीं बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी गलत घटना को बिना डर अपने माता-पिता से अवश्य साझा करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ