दादरी, ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सादोपुर मे सीएसआर के तहत दादरी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को टेबलेट व सीखने में सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया। यह वितरण बैसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत HCL फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ० भूपेन्द्र नागर ने कहा कि दिव्यांग छात्रों के लिए सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाने व ऐसे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा CSR के सहयोग से अनेक कार्यक्रमो का संचालन किया जा रहा है। डॉ० नागर ने कहा बच्चा चाहे सामान्य हो या दिव्यांग,उनके लिए हर बच्चा विशेष है। समेकित शिक्षा के जिला समन्यवक अरविंद पाठक ने कहा कि दिव्यांग छात्रों के लिए विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षको को नियुक्त किया गया है जो इन बच्चों को तकनीकी के प्रयोग से सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाते है। कार्यक्रम मे प्राथमिक विद्यालय जारचा के छात्र संदीप,कंपोजिट विद्यालय डेरी मच्छा की छात्रा रेनू व कंपोजिट विद्यालय कल्दा के छात्र ऐनिष को निशुल्क टेबलेट का वितरण हुआ। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० भूपेन्द्र नागर,जिला समन्वयक अरविंद पाठक, प्रधानाध्यापिका कविता शर्मा, प्रधानध्यापक जगवीर शर्मा, विशेष प्रशिक्षक ममता, बृजेश, शिवम सहित अवंतिका, मीनाक्षी, दीपसिखा, राजकुमारी और रेनू की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ