-->

प्रमुख समाजसेवी जिला कांग्रेस प्रभारी अनिलदत्त शर्मा के पुत्र ने बनाया कीर्तिमान

धर्मपाल सिंह बेसौया संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। तहसील बुढाना  जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी  कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी अनिल दत्त शर्मा के पुत्र पियूषदत्त शर्मा ने ऑल इंडिया बार एसोसिएशन को पहली बार में ही उत्तीर्ण कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है   इस सफलता पर परिजनों शुभचिंतकों को परिचितों अधिवक्ताओं ने बधाई दी है  बुढ़ाना निवासी पीयूषदत्त शर्मा ने 5 वर्षीय बी ,ए  एल एल ,बी पाठ्यक्रम भी पूर्ण किया है  तथा अब आई एम , टी यूनिवर्सिटी
मेरठ से एम , बी ए कर रहे हैं उन्होंने  प्रतिष्ठित परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की है  पीयूष दत्त शर्मा ने श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर से बी एल एल बी परीक्षा भी उत्तीर्ण की है इस अवसर पर उनके पिता अनिलदत्त शर्मा जो की एक स्कूल के  ऑनर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा माताजी श्रीमती सीमा दत्त शर्मा स्कूल की प्रधानाचार्य है   इस अवसर पर स्कूल स्टाफ श्रीमती रितु शर्मा , श्री राजीव शर्मा   , नेहा ठाकुर  , विधि मेम एवं एडवोकेट प्रशान्त  शर्मा एडवोकेट जाकिर अली कांग्रेस नेता राशिद मलिक ने पीयूष दत्त शर्मा को बधाई देते
 हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ