दादरी। दादरी विधानसभा में सोमवार को विकास की नई दिशा तय करते हुए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम ने क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ-साथ रोजगार और आत्मनिर्भरता की संभावनाओं को भी नई ऊर्जा प्रदान की।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मंच पर संतेन्द्र नागर, भिखारी सिंह, मनोज प्रधान, दीपक यादव, संजय भाटी, जयवीर सिंह, विजय गौतम, शेखर नागर, सुंदर वसोया, अजय सिंह, अंजू भाटी, नरेंद्र भाटी, पंकज प्रधान, वीरेंद्र भड़ाना, पुष्पेंद्र मलिक, कर्मवीर सिंह भाटी, नरेश राणा, हाजी अय्यूब और अली अथर सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया —
🔹 जी.टी. रोड–सैथली चौकी–छोलस मार्ग (वाया सैथली–दयानगर–छायसा)
• लंबाई: 9.830 किमी
• लागत: ₹1708.39 लाख
🔹 जारचा–कलोंदा–भट्टा–कलोंदा मार्ग
• लंबाई: 2.510 किमी
• लागत: ₹163.26 लाख
दोनों परियोजनाओं पर कुल ₹1871.65 लाख की लागत आएगी। इनके पूर्ण होने से ग्रामीण-शहरी संपर्क मजबूत होगा, आवागमन सुगम और सुरक्षित बनेगा तथा व्यापार, शिक्षा और औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी। कार्यक्रम में विधायक तेजपाल सिंह नागर ने विकसित भारत रोजगार गारंटी विधेयक (VB-G Ram G) पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह विधेयक स्थानीय स्तर पर रोजगार, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा तथा प्रत्येक परिवार तक विकास के लाभ पहुँचाने का मार्ग खोलेगा। दादरी विधानसभा आज विकास की उस राह पर खड़ी है जहाँ सड़कें प्रगति लाती हैं और नीतियाँ रोजगार।
0 टिप्पणियाँ