-->

कैलाशपुर में ₹14 लाख की लागत से प्रस्तावित पुल का शिलान्यास, आवागमन होगा सुगम

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर में सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्तावित पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास आज दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर द्वारा किया गया। यह विकास कार्य लंबे समय से ग्रामीणों की महत्वपूर्ण मांग रहा है। पुल निर्माण पर कुल ₹14 लाख की लागत प्रस्तावित है।
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विधायक नागर ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रही है और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा किसानों को खेतों से मंडियों तक आवागमन में आसानी होगी, जिसके प्रत्यक्ष लाभ क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मिलेंगे।
विधायक नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा में सड़क, पुल, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कई प्रोजेक्ट तेजी से पूर्ण किए जा रहे हैं तथा सरकार का लक्ष्य सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
शिलान्यास कार्यक्रम में श्री हरे प्रधान, संतोष बाबू, सुभाष भाटी, सुंदर भाटी ऐडवोकेट, सजीव भाटी, अजय भाटी, राजकुमार भाटी, संजय भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक नागर का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की प्रशंसा की और सरकार से ऐसे कार्य निरंतर जारी रखने की अपेक्षा जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ