-->

बुढ़ाना CHC में कायाकल्प: डॉ. प्रणव तेवतिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय

धर्मपाल बैसोया ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।

तहसील बुढ़ाना, नगर पंचायत बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रणव तेवतिया के जिम्मेदारी संभालने के बाद से अस्पताल में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अस्पताल परिसर का संपूर्ण कायाकल्प किया जा चुका है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डन व औषधीय पौधों का रोपण कर प्राकृतिक वातावरण तैयार किया गया है।

अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार करते हुए सभी जगह रंगाई-पुताई, टाइल्स फिटिंग व आवश्यक फर्निशिंग पूरी कराई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे और सूचना प्रसारण हेतु साउंड सिस्टम लगाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में माइक की विशेष व्यवस्था है, जिससे डॉक्टर अपने कार्यालय से ही संवाद कर सकें। डॉ. प्रणव स्वयं सुबह-शाम मरीजों से मुलाकात कर उपचार प्रक्रिया की निगरानी करते हैं।

स्वास्थ्य विभाग व विकास विभाग की सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार LED और EC माध्यम के जरिए लगातार किया जाता है। अस्पताल में आधुनिक प्रशिक्षण, टेस्ट एवं मीटिंग हॉल तैयार कर दिया गया है। आयुष्मान कार्ड, एक्स-रे और अन्य जांच सुविधाएं सुबह से शाम तक उपलब्ध रहती हैं। वहीं आधुनिक ऑपरेशन थिएटर का निर्माण तेजी से जारी है।

मरीजों और तीमारदारों ने भी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, अनुशासन और पारदर्शिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि यहां डॉक्टर उमंग (नेत्र विशेषज्ञ), डॉक्टर निशांत गर्ग (सर्जन), डॉक्टर तेवतिया सहित पूरा स्टाफ पूरी ईमानदारी से सेवा कर रहा है। इलाज में किसी भी प्रकार की भेदभाव या अतिरिक्त शुल्क की बात सामने नहीं आई। किसी भी स्तर का अधिकारी आकर अस्पताल का सत्यापन कर सकता है।

बुढ़ाना CHC आज स्वास्थ्य सेवाओं का एक प्रेरणादायक मॉडल बनकर उभरा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ