-->

संविधान के साथ छेड़छाड़ करना उचित नही इसे हम सहन नही करेंगे ! नसीम अंसारी

धर्मपाल बेसौया ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। दिनांक 27 .12. 2025 को नगर पंचायत बुढ़ाना जनपद ( मुजफ्फरनगर ) में एक बहुजन भाई चारा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन तथा आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों क्षेत्रवासियो ने भाग लिया इसमें एक सभा का आयोजन किया गया । इस सभा को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के सचिन तुषार इदरीश , भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चमन अंबेडकर सुभाष भोरा ,  सुभाष ने अपने संबोधन मे कहा हमें भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर के हाथों को मजबूत करना है ताहिर अंसारी ने कहा आजाद समाज पार्टी देश को जोड़ने का कार्य कर रही है  अनुराग बावरा लाला कसेरवा ने कहा 2027  यदि आप आजाद समाज पार्टी के साथ रहो तो पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी मुख्य मंडल प्रभारी दीपक राणा ने कहा भीम आर्मी विरासत की राजनीति को खत्म करेगी हम हर वर्ग में घर-घर जाकर मिल रहे हैं ' । रंजनवीर ने कहा दलित समाज आज आजाद समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ गया है ।
जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नंबर 20 से भीम आर्मी वह आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी नसीम अंसारी ने कहा हम बहुजन समाज की आवाज  उठाने का कार्य कर रहे हैं  माननीय चंद्रशेखर जी आजाद समाज पार्टी की स्थापना करके बड़ा काम किया है  चंद्रशेखर जी ने अपने कार्यकाल में जितने सवाल संसद में सर्व समाज के लिए उठाए हैं आज तक किसी सांसद ने नहीं उठाए हैं  हमारी भीम आर्मी 112 से पहले सहायता के लिए पहुंच जाती है  आप लोग हमारी ताकत है जो संविधान को नुकसान देने का कार्य करते हैं उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ' आप हम बहुजन समाज की लड़ाई को जारी रखेंगे ।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने कहा राजनीति का मतलब है नाली खरंजा स्कूल का विकास का निर्माण कार्य करना है आपको हमेशा काम करने वालों को वोट देना है  जनता किसी का धर्म नहीं देखी है  हमारे देश में समानता की पढ़ाई होनी चाहिए जिसमें अमीर गरीब के बच्चे एक साथ पढ़ाई करें  इस देश की व्यवस्था को बदलना होगा  जिन लोगों ने खेती किसानी मजदूरी की तथा सफाई का कार्य किया  उनका आज देश मे सबसे बड़ा अपमान हो रहा है  वह दलित पिछड़ा कोई भी हो सकता है जातिवाद से ऊपर उठकर हम इस व्यवस्था को बदल सकते हैं  ' बाबा साहब ने हमें आपको समान तक अधिकार दिया है जो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं  उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए बाबा साहब ने हमें अपने अधिकार लेना सिखाया है सभा को सचिन तुषार  इदरीश  सुभाष कभोरा , ताहिर अंसारी अनुराग बावरा , प्रमोद नगवा , मूसा भनवाड़ा रंजनवीर आदि ने संबोधित किया  संचालन संतलाल मौर्य  बुढाना तथा अध्यक्षता हसीन राणा ने की ' ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ