-->

दुजाना प्राइमरी स्कूल में बूथ डे पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी।दुजाना गांव के प्राइमरी स्कूल में आज बूथ डे के अवसर पर SIR (वोटर सूची विशेष पुनरीक्षण) के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस बात का विस्तृत आंकलन किया गया कि अब तक कितने मतदाताओं के SIR फॉर्म (गणना पत्रक) भरे जा चुके हैं तथा कितने नाम मृतक, शिफ्टेड, डबल वोट और एंट्रेंसबल श्रेणी में पाए गए। साथ ही नए मतदाताओं के पंजीकरण की स्थिति पर भी चर्चा की गई।

बैठक में सभी BLO और सुपरवाइजर्स ने उपस्थिति दर्ज कर SIR प्रक्रिया से जुड़े अपने कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और पार्टियों द्वारा नियुक्त BLA भी मौजूद रहे, जिन्होंने वोटर सूची सुधार के कार्यों पर अपने सुझाव और जानकारी साझा की। बैठक में ब्लॉक प्रमुख श्यामेंद्र नागर, सपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र नागर, कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महाराज सिंह, सुशील नागर, रवि BDC, अतुल नागर, सुपरवाइजर प्रमोद यादव और सुपरवाइजर अनुसूईया सहित गांव के कई लोग उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने कहा कि बूथ स्तर पर मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को मजबूत बनाना और मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना रहा। गांव के लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ