मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स गौतम बुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर। वरिष्ठ समाजसेवी ओमवीर आर्य ऐडवोकेट वरिष्ठ ने बताया कि दादरी विधानसभा के लिए आज एक और बड़ा दिन रहा, जब बादलपुर नहर से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तक नहर की पटरी के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश ने औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी। यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र में आवागमन, सुरक्षा और आधारभूत संरचना को नई दिशा देने वाली है।
इस स्वीकृति के पीछे दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर के सतत् प्रयासों और लगातार फॉलोअप का बड़ा योगदान रहा। जनता की वर्षों पुरानी मांग को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने इस योजना को शासन स्तर पर उठाया और अंततः विकास का यह प्रमुख दरवाज़ा खुलवा दिया। इस कार्य से दुजाना, महावड़, कलदा, इकला, न्यामतपुर सहित लगभग 20–25 गांवों को सीधा लाभ मिलने वाला है। नहर की पटरी चौड़ी होने से क्षेत्र में यातायात सुचारू होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और ग्रामीण विकास को नया आधार मिलेगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दादरी क्षेत्र में जितने विकास कार्य वर्तमान विधायक तेजपाल नागर जी ने कराए हैं, उतने आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि के कार्यकाल में देखने को नहीं मिले। सड़कें, पुल, विद्युत व्यवस्था, जलनिकासी और ग्रामीण कनेक्टिविटी—इन सभी मोर्चों पर वह लगातार क्षेत्र के लिए संघर्षरत रहे हैं।
बादलपुर नहर चौड़ीकरण परियोजना को लेकर भी उन्होंने इसे अपनी प्राथमिक सूची में रखा था, क्योंकि यह मार्ग आर्थिक, सामाजिक और कृषि गतिविधियों के लिए बेहद अहम माना जाता है। परियोजना स्वीकृत होने के बाद क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और लोग इसे “विकास का सागर” कहे जाने वाले तेजपाल नागर जी की एक और बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।
दादरी विधानसभा के लिए यह परियोजना न केवल सुविधा बढ़ाने वाली साबित होगी बल्कि भविष्य के विकास के लिए आधारशिला भी बनेगी।
0 टिप्पणियाँ