मनोज तोमर ब्यूरो के राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के प्रयासों से 25 गांवों के बच्चों को मिलेगा लाभ।
दादरी, गौतमबुद्धनगर। दादरी विधानसभा क्षेत्र के गांव प्यावली–जैतवारपुर में लंबे समय से प्रतीक्षित मुख्यमंत्री मंडल स्कूल के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुद्धवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ कर दिया गया। यह महत्वपूर्ण परियोजना पूरी तरह दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के निरंतर प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही ग्रामीणों और अभिभावकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।
विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि यह मंडल स्कूल क्षेत्र के पिछड़े इलाकों के शैक्षणिक विकास में ‘मील का पत्थर’ साबित होगा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि यह स्कूल न केवल गौतमबुद्धनगर के लिए, बल्कि आसपास के जिले हापुड़ और गाजियाबाद के सीमा से लगे गांवों के बच्चों के लिए भी शिक्षा का मजबूत केंद्र बनेगा।
इस मंडल स्कूल से करीब 25 गांवों के हजारों बच्चे सीधे लाभान्वित होंगे। इनमें बिसाहेड़ा, प्यावली, जैतावरपुर, आकल्पुर, दुजाना, महावड़, बम्बावड़, कलेटा, छिड़ोली, रसूलपुर, ऊँचा अमीरपुर, सींगनी, तलगामा, नौना, खंगोदा, जारसा आदि प्रमुख गांव शामिल हैं।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बन रहे इस स्कूल को लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से 30 बीघा भूमि पर विकसित किया जा रहा है। विद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी—
• स्मार्ट कक्षाएं
• आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएँ
• उन्नत कंप्यूटर लैब
• प्रशिक्षित शिक्षक
• छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल सुविधा
• खेल मैदान एवं स्टेडियम
तेजपाल नागर ने कहा कि यह संस्थान न सिर्फ शिक्षा देगा, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास का मजबूत आधार बनेगा। आने वाले दो वर्षों में इसके पूर्ण होने की उम्मीद है, जिसके बाद यह क्षेत्र में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नई पहचान बनेगा।
0 टिप्पणियाँ