-->

वंडरलैंड फूड्स में ₹240 करोड़ का निवेश, YEIDA में स्थापित होगी ग्रीनफील्ड प्रोसेसिंग यूनिट

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स गौतमबुद्ध नगर।

नोएडा/यमुना प्राधिकरण — भारत के प्रीमियम नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स उद्योग में प्रमुख स्थान रखने वाली वंडरलैंड फूड्स ने अपने विस्तार योजना को साकार रूप देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के अंतर्गत कंपनी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में लगभग ₹240 करोड़ के निवेश से एक ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करेगी।

आंशिक वित्तीय सहयोग हेतु परियोजना में आशा वेंचर्स फंड–I व ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (यूनाइटेड किंगडम सरकार का उपक्रम) द्वारा ₹140 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया जा रहा है। यह निवेश न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खाद्य उद्योग की पहचान को भी सुदृढ़ करेगा।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा 17 दिसंबर 2025 को सेक्टर 8D में 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) कंपनी के चेयरमैन श्री राकेश कुमार गुप्ता को प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसीईओ श्री शैलेंद्र भाटिया एवं श्री राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

भूमि का कब्ज़ा मिलने के बाद 24 महीनों के भीतर उत्पादन प्रारंभ होने की संभावना जताई गई है। कंपनी के संस्थापक श्री राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह परियोजना समाज के कमजोर वर्ग से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। साथ ही पूर्ण संचालन के पश्चात प्रतिवर्ष ₹800 करोड़ से अधिक का राजस्व सृजित होने की उम्मीद है।

वंडरलैंड फूड्स प्रकृति की श्रेष्ठता से भरपूर हेल्दी स्नैकिंग को आमजन तक पहुंचाने के अपने विज़न के साथ देश की खाद्य प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में नए अवसर और संभावनाएं विकसित करने की दिशा में अग्रसर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ