-->

श्री बालाजी एन्क्लेव सैक्टर में गीता वितरण अभियान, इस्कॉन के “बुक मैराथन–2025” को RWA का सहयोग

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी (गौतम बुद्ध नगर)।
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा संचालित विश्वव्यापी अभियान “बुक मैराथन–2025” के अंतर्गत बालाजी एन्क्लेव, दादरी में श्रीमद्भगवद् गीता के वितरण की अनुमति प्रदान की गई है। इस पुण्य एवं जनकल्याणकारी अभियान को RWA अध्यक्ष ओमवीर आर्य (एडवोकेट),सैक्टर संरक्षक बलराज नागर,सैक्टर सचिव विनोद अधाना, किरणपाल नागर, रमेश बंशल एवं समस्त कार्यकारिणी का पूर्ण सहयोग रहा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग—छात्रों, युवाओं, गृहस्थों एवं कार्यरत पेशेवरों—तक भगवद् गीता के दिव्य और शाश्वत ज्ञान को पहुँचाना है। इस्कॉन नोएडा/ग्रेटर नोएडा इकाई के अनुसार, भगवद् गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली संपूर्ण मार्गदर्शिका है। इसके उपदेश आज के तनावपूर्ण और व्यस्त जीवन में मानसिक शांति, आत्मबल, सकारात्मक सोच और सही निर्णय लेने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा प्रचारित गीता के ये कालातीत उपदेश देश-विदेश में जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में विभिन्न सोसायटियों से इस अभियान को व्यापक समर्थन मिला है और बालाजी एन्क्लेव में भी लोगों की सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है।
इस अवसर पर इस्कॉन के गीता मैराथन समन्वयक श्री बदरायन दास ने सहयोग के लिए RWA अध्यक्ष ओमवीर आर्य ऐडवोकेट, पदाधिकारियों एवं सेक्टरवासियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही, सेक्टर के सभी सम्मानित निवासियों से विनम्र निवेदन किया गया है कि वे इस्कॉन से जुड़े स्वयंसेवकों का स्नेहपूर्वक स्वागत करें और यह सुनिश्चित करें कि भगवद् गीता प्रत्येक घर तक पहुँचे।
यह अभियान न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों, संस्कारों और सकारात्मक दृष्टिकोण के प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ