मुजफ्फरनगर: तहसील बुढाना में बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड गन्ना चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक ललित तोमर ने बताया कि सभी किसान भाई इस बात सूचना पर गौर करें की श्रीमान गन्ना आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार निर्धारित पर्ची वजन से 20% अधिक ही गन्ना का वजन तौला जा सकता है यदि इससे ज्यादा गन्ना वजन तौला जाता है तो एस .जी . के पोर्टल पर 20% तक की लिमिट तक का चैक कमान्ड लगा होने के कारण तोली गई पर्ची एस .जी . के पोर्टल पर अपलोड नहीं होगी । जिससे उस पर्ची का भुगतान अटक जाएगा तथा सारी व्यवस्था ठप हो जाएगी । इसलिए मिल प्रबंधन का आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त समस्या से निपटने के लिए आपसे वार्ताकर जो निर्धारित पर्चियो के अनुसार साधनवार
हाडे सुनिश्चित किए गए हैं वह दिनांक 25 . 11.25 से लागू कर दिए जाएंगे ' जिसमें कुछ विवरण भी दिया जा रहा है ॥
बुग्गी (18) कुंतल /अधिकतम शुद्ध वजन 21.60 कुंतल निर्धारित हाडे का वजन 32 . 00 कुंतल ॥
ट्रैक्टर बुग्गी (27) वजन कुंतल 27 कुंतल ' अधिकतम शुद्ध वजन 32 40 कुंतल ।निर्धारित हाडे का वजन 55 कुंतल ॥ ट्रॉली (45) पर्चियो के अनुसार वजन कुंतल 45 कुंतल अधिकतम शुद्ध गन्ना वजन 54 कुंतल । निर्धारित हाडे का वजन 85 कुंतल ॥
ट्रॉली ( 72 ) कुंतल अधिकतम शुद्ध गन्ना वजन 86 कुंतल । निर्धारित हाडे का वजन 125 कुंतल ॥
श्रीमान गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश के शासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है शुद्ध वचन से अधिक गन्ना तुलवाने का लखनऊ एस .जी . के पोर्टल द्वारा पर्ची अगले मोड में स्वतः हो जाएगी । उपरोक्त गन्ना हाड़ों के अनुसार ही किसान गन्ना लेकर चीनी मिल भसाना मे आए इसके अलावा किसान भाई साफ सुथरा ताजा और गन्ना पुली के अंदर कच्चा गन्ना बिल्कुल ना लाएं इससे गन्ना मिल चीनी रिकवरी कम होती है तथा मिल मालिक गन्ना भुगतान में व्यवधान पैदा करते हैं हम चीनी मिल भसाना का जितना भी मैनेजमेंट स्टाफ है हम अपने किसान भाइयों की सेवा सहयोग के लिए सदैव तत्पर है ।
0 टिप्पणियाँ