रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नई दिल्ली। परमपूज्य सनातन सम्राट, अखिल भारत हिंदू महासभा एवं संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज की लंदन से वापसी पर दिल्ली में स्वागत किया गया। गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रणवीर चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ हिंदू महासभा भवन पहुंचे और महाराज जी का हार-फूल, शॉल एवं जयघोष के साथ गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
स्वामी चक्रपाणि जी महाराज हाल ही में ब्रिटेन की संसद—हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स—में आयोजित International Conclave 2025 के दौरान विश्वस्तरीय सम्मान “Exemplary Leadership Award” से विभूषित किए गए। ब्रिटेन के सांसदों एवं प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह सम्मान भारत की आध्यात्मिक ध्वजा को वैश्विक मंच पर ऊँचा उठाने का गौरवपूर्ण क्षण था।
हाउस ऑफ़ कॉमन्स के Committee Room 14 में आयोजित भव्य समारोह में विश्वभर से आए प्रतिनिधियों ने खड़े होकर महाराज जी का अभिवादन किया। वहीं हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में Lord Sahota द्वारा आयोजित विशेष Afternoon High-Tea Reception में उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया—यह ब्रिटेन की सर्वोच्च संसदीय परंपरा का प्रतीक माना जाता है।
दिल्ली स्थित हिंदू महासभा भवन में स्वागत समारोह के दौरान जिला अध्यक्ष रणवीर चौधरी ने कहा— “महाराज जी का यह वैश्विक सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत गौरव नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातन समाज, भारत की संस्कृति और हिंदू महासभा की विचारधारा की विजय है।” महाराज जी के आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्वागत में शामिल टीम के सदस्यों ने कहा कि स्वामी चक्रपाणि जी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर “वसुधैव कुटुंबकम्” और भारत की आध्यात्मिक शक्ति का संदेश पहुँचाकर विश्व में भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाया है।
महाराज जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा—“यह सम्मान भारत की जनता, संतों और सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा को समर्पित है। हम सब मिलकर विश्व-शांति और मानवता के मार्ग को और अधिक मजबूत करेंगे।”
स्वागत समारोह में कई वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला विंग, युवा कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रधर्म, समाज सेवा और संगठन को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ उपस्थित जनों ने महाराज जी के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
0 टिप्पणियाँ