रामानंद तिवारी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
(प्रगति मैदान, नई दिल्ली – 16 नवंबर 2025)
नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित 44वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पवेलियन का भव्य शुभारंभ आज यूपी दिवस के अवसर पर किया गया। हॉल नंबर 02 में लगे यूपी पवेलियन का उद्घाटन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के माननीय मंत्री श्री राकेश सचान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के पश्चात माननीय मंत्री ने पवेलियन में स्थापित विभिन्न स्टॉल्स तथा एमएसएमई/ओडीओपी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉल पर मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर नंद किशोर सुंदरियाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। साथ ही उन्हें प्राधिकरण की प्रमुख औद्योगिक योजनाओं और प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी दी गई। यीडा की ओर से अभिमन्यु सिंह, सहायक प्रबंधक मार्केटिंग भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण तेजी से औद्योगिक विकास को नई दिशा प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि यीडा के स्टॉल पर आगंतुकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
यीडा द्वारा अपने स्टॉल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सेक्टर 28 व 10 में प्रस्तावित सेमीकंडक्टर पार्क, सेक्टर 11 की फिनटेक सिटी, सेक्टर 21 का इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, MSME पार्क, टॉय पार्क, अपैरल पार्क और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पार्क जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 में यीडा का यह स्टॉल प्रदेश की औद्योगिक प्रगति और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाते हुए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ