-->

बैंकॉक में गूंजा भारत का नाम — ईएसडीए इंडिया ने किया वर्ल्ड एनवायरनमेंट समिट 2025 का भव्य आयोजन

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता दिल्ली।

डॉ. जितेंद्र नागर के नेतृत्व में हुआ ऐतिहासिक सम्मेलन, 14 देशों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

दिल्ली / बैंकॉक (थाईलैंड), 13 नवंबर 2025, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भारत की एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए एनवायरनमेंट एंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन (ईएसडीए इंडिया), गाज़ियाबाद ने 8 से 12 नवंबर 2025 तक बैंकॉक के अंबेसडर होटल में “वर्ल्ड एनवायरनमेंट समिट 2025” का भव्य आयोजन किया। यह सम्मेलन डॉ. जितेंद्र नागर (महासचिव, ईएसडीए इंडिया) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस आयोजन को डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय), अमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा, यूएन एनवायरनमेंट, और कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का सहयोग प्राप्त हुआ।

सम्मेलन में 14 देशों के वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नीति निर्माताओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच.ई. डॉ. अमज़ाथ अहमद (राज्य मंत्री, मत्स्य एवं महासागर संसाधन, मालदीव) ने कहा — “पर्यावरणीय स्थिरता एक साझा जिम्मेदारी है, जिसे वैश्विक सहयोग और स्थानीय कार्रवाई के समन्वय से ही हासिल किया जा सकता है।”


डॉ. जितेंद्र नागर ने कहा कि “यह सम्मेलन वैश्विक पर्यावरणीय एकता और हरित भविष्य की दिशा में भारत के नेतृत्व का प्रमाण है। हमें केवल चर्चा नहीं, बल्कि धरातल पर ठोस कदम उठाने होंगे।”


सम्मेलन में दिल्ली विश्वविद्यालय, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश और भारत के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने शोध और सुझाव प्रस्तुत किए। समापन सत्र में ईएसडीए ग्रीन अवार्ड 2025 से 27 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर सदानंद प्रसाद ने कहा, “हमारे छात्रों का अंतरराष्ट्रीय मंच पर योगदान गर्व का विषय है। यह आयोजन भारत की पर्यावरणीय सोच और प्रतिबद्धता को नई दिशा देता है।"

ईएसडीए इंडिया के इस प्रयास ने भारत का नाम वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है। संस्था अब 7वां वर्ल्ड एनवायरनमेंट समिट 2026 को मालदीव या दुबई में आयोजित करने की तैयारी कर रही है, जो सतत विकास और हरित भविष्य की दिशा में एक और बड़ा कदम होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ