राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता बागपत।
ग्राम दीपालस गली कल्याणपुरी, बागपत में होगा आयोजन
बागपत। ग्रामीण समाज, किसानों एवं देहात की आवाज़ को मुखर करने वाला संगठन राष्ट्रीय देहात मोर्चा 21 सितम्बर 2025, रविवार को सुबह 11 बजे से ग्राम दीपालस गली कल्याणपुरी, बागपत में विशाल विचार गोष्ठी आयोजित करेगा। इस गोष्ठी का मुख्य विषय होगा – “देहात की समस्याएँ एवं समाधान”।
बैठक में देशभर से जुड़े किसान नेता, समाजसेवी और अधिवक्ता हिस्सा लेंगे। इस दौरान वक्ता गाँव और देहात से जुड़ी शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, किसानों की दिक्कतें और युवाओं के भविष्य पर खुलकर अपने विचार रखेंगे।
मुख्य वक्ताओं में डॉ. राजबल सिह चन्दीला(राष्ट्रीय अध्यक्ष, देहात मोर्चा), प्रिंसिपल मंतराम नागर (राष्ट्रीय महासचिव),जय कुमार भाटी लुहारली सदस्य केंद्रीय संचार समिति देहात मोर्चा, बिजेंदर कसाना एडवोकेट सकलपुरा, गजेंद्र सिंह ऐडवोकेट(पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन बागपत) और रामकुमार आर्य (केन्द्रीय संयोजक किसान सेल) शामिल रहेंगे।
विशिष्ट वक्ता के रूप में चौ. भीमसिंह सिरसा, शिशुपाल, पीतमसिंह लोहिया (सामाजिक चिंतक), मौजूद रहेंगे।
बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों की आवाज़ को न केवल मंच देना है बल्कि ठोस समाधान की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना भी है। आयोजकों का कहना है कि देहात की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों और किसान प्रतिनिधियों की भी भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सभी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से की गई है।
संवाददाता – फ़्यूचर लाइन टाईम्स
0 टिप्पणियाँ