राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता नई दिल्ली।
समावेशी शिक्षा, सामाजिक न्याय और नीति अनुसंधान में अद्वितीय योगदान पर मिला प्रशंसा-पत्र
नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025 –
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य कर रहीं बहनों काव्या कोचर और सिद्धि कोचर को नई दिल्ली स्थित अपने मंत्री आवास पर विशेष रूप से सम्मानित किया। मंत्री ने दोनों को प्रशंसा-पत्र भेंट कर उनके प्रयासों की सराहना की।
काव्या कोचर यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले की छात्रा हैं जबकि सिद्धि कोचर नोएडा स्थित शिव नाडार स्कूल की छात्रा हैं। दोनों बहनों ने समावेशी शिक्षा, सामाजिक जागरूकता, नीति निर्माण, कल्याणकारी योजनाओं के विश्लेषण और ज़मीनी रिपोर्टिंग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है।
मंत्री अठावले ने कहा,
“आपकी प्रतिबद्धता और नीतिगत सक्रियता समाज को अधिक न्यायपूर्ण बना रही है। बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।”
प्रशंसा-पत्रों में सिद्धि को समावेशी शिक्षा और सामाजिक चेतना की युवा अधिवक्ता के रूप में और काव्या को नीति विश्लेषण व रिपोर्टिंग की विशेषज्ञ के रूप में सम्मानित किया गया।
मंत्रालय ने इसे एक उदाहरण बताते हुए कहा कि युवा अब सामाजिक परिवर्तन के प्रभावशाली वाहक बन चुके हैं।
श्री अठावले ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें समाज की प्रेरणा बताया।
0 टिप्पणियाँ