मुरादाबाद। छोटे लोहिया’ के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाजवाद के पुरोधा ‘छोटे लोहिया’ जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का लिया गया संकल्प समाजवादी विचारधारा के प्रबल पोषक, प्रखर वक्ता और ‘छोटे लोहिया’ के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र जी की 93 वीं जयंती के इस अवसर पर जिले भर के समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष जयवीर यादव नें कार्यक्रम की अध्यक्षता की अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत, ऊँच-नीच जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी और हिंदी भाषा के लिए भी वह एक दृढ़ सेनानी के रूप में जाने जाते हैं।
जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र को समाजवाद की चलती-फिरती पाठशाला कहा जाता था। वे डॉ. राममनोहर लोहिया के सच्चे अनुयायी थे और उन्होंने अपने घर पर "लोहिया के लोग" का बोर्ड लगवाया हुआ था। उनका निवास स्थान आज भी समाजवादियों के लिए आस्था का केंद्र है। वे देश के उन गिने-चुने नेताओं में थे, जिन्होंने विचारधारा से समझौता नहीं किया और अपनी पूरी जिंदगी संघर्षों में बिताई। जनेश्वर मिश्र जयंती श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के निधन की सूचना मिलने पर उनके लिए दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया श्रद्धांजलि अर्पित कर जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने अत्यंत दुःखद प्रकट किया और कहा ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।भावभीनी श्रद्धांजलि ! कार्यक्रम में नाजिम अली, फुरकान अली, योगेंद्र यादव, वेदप्रकाश सैनी,प्रदीप यादव, वी.के. सैनी, क़ासिमुल हक, नरेश शर्मा, संजीव चौधरी, प्रेमबाबू बाल्मीकि, लुकमान खान सुरेंद्र शर्मा, शंकरलाल सैनी, मनोज यादव,जहांनउल्ला खान, जैनुल अबेदिन, कामुद्दिन सैफी, मो राशिद, हनी यादव, फाजील मलिक, सरदार सिंह पाल, प्रवीण सैनी, वीरेंद्र प्रसाद आदि मुख्य थे।
0 टिप्पणियाँ