-->

मॉडल बाल वाटिका दिनौरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स/रजनी भारती संवाददाता मुरादाबाद ।

बिलारी। मुरादाबाद जनपद के बिलारी ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय दिनौरा, जिसे मॉडल बाल वाटिका के रूप में विकसित किया गया है, में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष रूप से नामित एआरपी बिलारी अक्षय कुमार की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।

कार्यक्रम में बाल वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साह और देशप्रेम की झलक देखकर सभी अभिभावक एवं ग्रामीण भाव-विभोर हो उठे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राम प्रधान ने सभी छोटे बच्चों को मिष्ठान वितरित किया और उन्हें देशभक्ति की सीख देते हुए पढ़ाई में मेहनत करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मॉडल बाल वाटिका केंद्र की शिक्षामित्र रीमा, आंगनवाड़ी सहायिका इंद्रावती एवं मिथिलेश ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी अविस्मरणीय साबित हुआ, जिसमें देशभक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।


संवाददाता रजनी भारती– फ्यूचर लाइन टाईम्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ