मनोज तोमर ब्यूरो के राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र के लिए यह वर्ष विकास की दृष्टि से स्वर्णिम साबित हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर के दूरदर्शी नेतृत्व में एक ओर जहाँ अधूरे कार्य पूर्ण हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नए और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है। इसी कड़ी में आज चिटहैड़ा गाँव को तीन ऐतिहासिक योजनाओं का तोहफा मिला है — जो इस गाँव को आधुनिकता, आत्मनिर्भरता और आत्मगौरव की दिशा में आगे ले जाएँगी।विधायक नागर ने ग्राम चिटहैड़ा के नागरिकों के समक्ष तीन बड़ी घोषणाएँ जो धरातल पर जल्द जिनमें चार लेन की मुख्य सड़क जी.टी रोड चिटहैरा में दोनों तरफ़ नाला,बिजली के खंबों की सिफ़्टिंग , अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल है। दादरी क्षेत्र: विकास का नया पर्याय विधायक तेजपाल सिंह नागर के कार्यकाल में दादरी क्षेत्र ने अभूतपूर्व प्रगति की है। केवल चिटहैड़ा ही नहीं, पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कें, नालियाँ, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार जैसे बुनियादी क्षेत्रों में दर्जनों योजनाएँ चल रही हैं।आज दादरी उन चुनिंदा क्षेत्रों में शामिल है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "नए उत्तर प्रदेश – आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश" की परिकल्पना को धरातल पर साकार कर रहा है।जनता का विश्वास, योजनाओं की पारदर्शिता और विधायक का निरंतर क्षेत्रीय संपर्क – यही दादरी के विकास का सूत्र बन चुका है। गाँव-गाँव में हो रहे परिवर्तन इस बात की गवाही देते हैं कि क्षेत्र ने सही प्रतिनिधि को चुना है।चार लेन सड़क और पक्के नालों से बदलेगा गाँव का चेहरा वर्षों से लंबित माँग को पूरा करते हुए गाँव की मुख्य सड़क का चार लेन चौड़ीकरण और दोनों ओर पक्के नालों का निर्माण किया जाएगा। इससे जलभराव से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुगम होगा। गाँव की सुंदरता और व्यवस्था दोनों में गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।पशुपालकों को मिलेगा अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय पुराने भवन को हटाकर आधुनिक सुविधा युक्त पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा, जिसमें डॉक्टरों की नियुक्ति, आपातकालीन सेवाएँ, उन्नत दवाइयाँ और मोबाइल यूनिट शामिल रहेंगी। इससे गाँव के पशुपालकों को राहत मिलेगी और पशुधन में सुधार होगा।युवाओं के सपनों को पंख देगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम चितहेड़ा को मिलने जा रहा है एक अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला बहुउद्देशीय स्टेडियम, जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स जैसी खेलों की पृथक सुविधाएँ होंगी। यह स्टेडियम न केवल खिलाड़ियों के अभ्यास और प्रतियोगिताओं का केंद्र बनेगा, बल्कि गाँव की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर उभरेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार नागर ने कहा कि, "योगी के सक्षम नेतृत्व ने ही प्रदेश के हर कोने में विकास की धारा बहाई है। दादरी आज जो प्रगति कर रहा है, उसका श्रेय भी राज्य सरकार की स्पष्ट नीतियों और भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था को जाता है।"इन तीन परियोजनाओं की अनुमानित लागत इस प्रकार है:विकास कार्य अनुमानित लागत सड़क व नाला निर्माण ₹35 करोड़ पशु चिकित्सालय भवन निर्माण ₹60 लाख खेल स्टेडियम निर्माण ₹40 करोड़ यह तो सिर्फ शुरुआत है.।चितहेड़ा गाँव हो या दादरी विधानसभा क्षेत्र — विकास की गति थमने वाली नहीं।आज जो योजनाएँ शुरू हो रही हैं, कल वे प्रेरणा बनकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाँवों के लिए मिसाल बनेंगी। "विकास का मतलब है – हर परिवार में आशा, हर युवा में अवसर और हर नागरिक में आत्मगौरव। यही मेरा लक्ष्य है, यही मेरी नीयत है।" तेजपाल सिंह नागर, विधायक, दादरी इस ऐतिहासिक अवसर पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की एक लंबी श्रृंखला मौजूद रही। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा का भी हार्दिक आभार, जिनके मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और समाज में विश्वास का संचार होता है।अमरीश प्रमुख,हरेंद्र नागर,एच के शर्मा ,विचित्र तोमर,लक्ष्मण ठेकेदार , श्याम मास्टर , जयराम भगत , जगदीश भाटी ,विजय प्रधान , प्रद्यु दरोगा , दिनेश भाटी , राजवीर प्रधान , आजाद भाटी , सुभाष भाटी , ईश्वर भाटी,संजय भाटी , नरेंद्र पंडत , राजेश प्रधान , अजय मास्टर , बीरे फौजी , वीरेन्द्र प्रधान , ब्रह्मपाल दरोगा , विक्रम फौजी , इकरम , हाकम , शैंकी भाटी , हरिश नागर ,अजित दादा, नीरज प्रधान , योगेंद्र फौजी , जितेंद्र फौजी ,जय भगवान भगत , राज सिंह , संजय नेता , इंद्रपाल , संजीव , रवि , नरेंद्र BDC , मनीष प्रधान , तेजी मास्टर, सुरेंद्र ,विजय भाटी , संदीप भाटी , ओमप्रकाश ,सतवीर ,भगत राम , हमू गुर्जर , प्रशांत भाटी ,मदनपाल भाटी, धर्मेंद्र भाटी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ