-->

आवास समिति का शिमला दौरा: बहु-आयामी मुद्दों पर व्यापक समीक्षा बैठकें संपन्न

कर्मवीर आर्य संवाददाता रास्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।
नीतिगत सुझावों की दिशा में निर्णायक पहल।

नौएडा/शिमला, 9 जून 2025 — लोकसभा की आवास समिति (हाउसिंग कमेटी) ने हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे के तहत आज शिमला में एक महत्वपूर्ण बैठक श्रृंखला का आयोजन किया। इस उच्च स्तरीय दौरे का नेतृत्व समिति अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा (सांसद गौतमबुद्ध नगर व पूर्व मंत्री भारत सरकार) ने किया। उनके साथ सांसद श्री सुरेश कश्यप, शिमला नगर निगम के महापौर श्री सुरेंद्र चौहान, उप महापौर श्रीमती उषा कौशल, हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव श्री मुगन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठकों में आवास एवं शहरी विकास, स्वास्थ्य सेवाएं, सीजीएचएस, वित्तीय समावेशन जैसे विविध विषयों पर गहन चर्चा हुई।

प्रमुख बिंदु:

1. आवास एवं शहरी विकास:
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन, आवास योजनाओं की प्रगति तथा स्थायी और समावेशी नगरीय विकास पर विचार विमर्श किया गया।

2. स्वास्थ्य सेवाएं एवं सीजीएचएस:
स्वास्थ्य मंत्रालय व योजना अधिकारियों से बातचीत के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर समिति ने सुझाव दिए। सीजीएचएस के डिजिटल विस्तार पर भी चर्चा की गई।

3. वित्तीय क्षेत्र:
यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक के प्रतिनिधियों से बैंकिंग सेवाओं की पहुँच, वित्तीय समावेशन और नवाचार आधारित समाधान पर बातचीत की गई।

यह दौरा केवल औपचारिक निरीक्षण नहीं, बल्कि नीतिगत सलाहों हेतु एक प्रभावशाली संवाद मंच बना, जिससे समिति ने केंद्र सरकार को उपयोगी सिफारिशें देने की दिशा में सार्थक पहल की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ