-->

अंबेडकरनगर को योगी सरकार की बड़ी सौगात, बस स्टैंड के बदले नाम – अब ‘श्रवणधाम’ और ‘जयराम वर्मा बस स्टैंड’

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स अंबेडकरनगर से संवाददाता: मसूद हक्कानी।

अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकरनगर जिले के लिए विकास की नई इबारत लिखी। कटेहरी में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने 1,184 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जिले को ऐतिहासिक सौगात दी।

इस अवसर पर सीएम योगी ने जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए दो प्रमुख बस स्टैंडों के नामों की घोषणा की।
अब अकबरपुर बस स्टैंड को ‘श्रवणधाम बस स्टैंड’ और टांडा बस स्टैंड को ‘जयराम वर्मा बस स्टैंड’ के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह परिवर्तन मात्र नाम नहीं, बल्कि क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और लोकभावना का सम्मान है।

सीएम ने कहा कि श्रवणधाम को रामायण कालीन तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह स्थल मातृ-पितृ भक्ति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, जिसे देशभर में एक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिव बाबा धाम में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अंबेडकरनगर को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और विकास की आशा के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ