-->

एनटीपीसी दादरी में बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) 2025 का शुभारंभ

मनोज तोमर ब्यरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी, 20 मई 2025 — एनटीपीसी दादरी में गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) 2025 का भव्य शुभारंभ कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख के. चंद्रमौली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। यह चार सप्ताह का आवासीय शिविर 16 जून तक चलेगा, जिसमें आसपास के ग्रामीण सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाएं भाग ले रही हैं। इस अवसर पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, सीआईएसएफ कमांडेंट, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधि, चयनित बालिकाएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत और स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात GEM पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई तथा पूर्व प्रतिभागी बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

GEM अभियान का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाना है। शिविर में उन्हें संवाद कौशल, कंप्यूटर साक्षरता, आत्मरक्षा, योग, संगीत, नृत्य, विज्ञान, कला और नेतृत्व क्षमता से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

श्री चंद्रमौली ने अपने संबोधन में कहा, "एनटीपीसी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के समावेशी विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। GEM ग्रामीण बालिकाओं को अपने सपनों को साकार करने का सशक्त मंच प्रदान करता है।"

शिविर के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 बालिकाओं को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित डीपीएस/डीएवी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।

यह पहल शिक्षा, समानता और सशक्तिकरण के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ