राजेन्द्र चौधरी ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।
साहिबाबाद/निवाड़ी। उत्तर प्रदेश सरकार में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी केबीनेट मंत्री उ०प्र० सरकार एवं साहिबाबाद विधायक माo सुनील शर्मा ने आज पतला, निवाड़ी स्थित अपने पैतृक गांव में हवन-पूजन कर पारिवारिक और सांस्कृतिक परंपराओं का निर्वहन किया। अपने 125 वर्ष पुराने ancestral घर में हुए इस विशेष कार्यक्रम में उन्होंने गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और अपने पुराने मित्रों व ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की।
हवन-पूजन के पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने कहा, “गांव हमारी जड़ें हैं, और जड़ों से जुड़ाव ही सच्ची तरक्की का रास्ता है। हमें अपने गांव, संस्कृति और परंपराओं से कभी दूर नहीं होना चाहिए।"
उन्होंने यह भी कहा कि आज जब देश तेजी से प्रगति कर रहा है, तब गांवों को सशक्त बनाना और वहां के मूल्यों को संजोए रखना अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण विकास को लेकर उनके विचारों और योजनाओं की झलक भी इस आत्मीय प्रवास में देखने को मिली।
गांववासियों में अपने जनप्रतिनिधि को बीच में पाकर उत्साह और खुशी का माहौल रहा। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह दौरा न सिर्फ भावनात्मक रूप से विशेष रहा, बल्कि यह एक संदेश भी था – कि जितना आगे बढ़ो, अपनी जड़ों को उतना ही सींचो।
0 टिप्पणियाँ