दादरी। सी.बी.एस.ई बोर्ड द्वारा जारी हुए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम मे दुजाना गाँव मे जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र दुजाना गाँव निवासी मास्टर जगवीर शर्मा के पुत्र अरनव शर्मा को संकल्प संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। आज जारी हुए सी बी एस ई बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम मे 97.6% अंको के साथ अपने विद्यालय एम सी गोपीचंद,खेड़ी मे सबसे अधिक अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर, बालकिशन शर्मा, जगवीर शर्मा सहित नरेश खारी,आदेश नागर, मनोज नागर, मास्टर सतीश नागर, सोनू फौजी, नरेश शर्मा, भगीरथ शर्मा, निशा शर्मा, साधना ,नेहा आदि परिजनों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ