-->

पूर्व प्रवक्ता उषा विकल की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी। मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी में रसायन विभाग की पूर्व अध्यक्ष रहीं स्वर्गीय उषा विकल की छठी पुण्यतिथि 15 मई को उनके आवास पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। यह श्रद्धांजलि सभा रेलवे रोड स्थित पुराने केनरा बैंक भवन में आयोजित हुई, जहां परिजनों, सहकर्मियों और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हो कि उषा विकल का निधन 15 मई 2019 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने एम.एससी रसायन विज्ञान तथा बी.एड की उपाधि सागर विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश से प्राप्त की थी। इसके साथ ही उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से संस्कृत और इतिहास में एम.ए किया। अपने लंबे अध्यापन काल में वे विद्यार्थियों के बीच एक आदर्श शिक्षिका के रूप में पहचानी जाती थीं।

पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित जनों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि उषा विकल न केवल एक कुशल शिक्षिका थीं, बल्कि उन्होंने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ. आनंद आर्य, स्वेता अवाना, शोभित विकल, आर्य नवोदित, मिलिंद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ. आनंद आर्य ने इस अवसर पर कहा कि उषा विकल जैसे शिक्षकों की स्मृति समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत होती है। उनका शिक्षण, अनुशासन और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण आज भी स्मरणीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ