कमल प्रजापति सवांददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स पूर्वी दिल्ली।
नई दिल्ली/चिल्ला गांव, 12 मई 2025: साकेत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल कसाना का गांव चिल्ला में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार देर रात घोषित हुए चुनाव परिणामों में राजपाल कसाना को 1237 वोट प्राप्त हुए। कुल 4223 मतदाताओं में से रिकॉर्ड 3541 अधिवक्ताओं ने मतदान किया, जिससे इस बार 83.85 प्रतिशत का प्रभावशाली मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया।
चिल्ला गांव में हुए स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने फूल मालाओं, ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ राजपाल कसाना का अभिनंदन किया। अपने स्वागत से अभिभूत कसाना जी ने कहा कि यह जीत अधिवक्ता साथियों और युवा समर्थकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह पहले की तरह ही पूरी निष्ठा और सेवा-भाव से अधिवक्ताओं के हित में कार्य करते रहेंगे।
राजपाल कसाना इससे पहले 2012 और 2016 में भी साकेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शुरू की गई सुविधाएं – रेलवे रिजर्वेशन, जिम, लाइब्रेरी और कॉमन स्टडी रूम – पहले कभी किसी अध्यक्ष द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई थीं।
उन्होंने चिल्ला गांववासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके घर के दरवाजे सेवा के लिए 24 घंटे खुले हैं और अधिवक्ता समुदाय की भलाई के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे।
क्या आप इस समाचार के लिए एक बैनर डिज़ाइन भी चाहते हैं?
0 टिप्पणियाँ