दादरी। एयरफोर्स स्टेशन जाकर वायुसेना के जवानों पर स्थानीय लोगों ने की पुष्प वर्षा,,कहा-हमारी जैसी जांबाज सेना किसी के पास नही, आपरेशन सिंदूर मे भारतीय सेना के जवानों द्वारा अदम्य शौर्य,साहस व वीरता का परिचय देते हुए सैकड़ो आतंकवादियों को मार गिराया। भारतीय सेना के इस शौर्य व पराक्रम को सम्मान देते हुए गौतम बुद्ध नगर के बिसरख ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामेन्द्र ओमपाल प्रधान के नेतृव मे आज कुमारी मायावती राजकीय इंटर कॉलेज,बादलपुर से एयरफोर्स स्टेशन सादोपुर की झाल तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स की उपस्थिति रही, तिरंगा यात्रा में राजकीय डिग्री कॉलेज,इंटर कॉलेज,आई टी आई के छात्र व एन सी सी की छात्राओं सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं तथा संकल्प संस्था सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगो व भारी संख्या मे स्थानीय व्यक्तियों की उपस्थिति रही। तिरंगा यात्रा का समापन एयरफोर्स स्टेशन पर किया गया जहां स्थानीय लोगो व भाजपा नेताओं ने वायु सेना के अधिकारियों व जांबाज सिपाहियों के ऊपर पुष्प वर्षो करते हुए फूलमाला पहनाकर उनको सम्मानित किया। आशीष वत्स व श्यामेन्द्र ओमपाल प्रधान ने कहा कि भारत देश जैसी वीर व जांबाज सेना किसी भी देश के पास नही है। हमे अपनी सेना पर गर्व है। एयरफोर्स स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर ने इस सम्मान के लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा संयोजक विमल पुंडीर,जिला उपाध्यक्ष पवन नागर बबली,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अजमेन्द्र नागर,बिरम सिंह प्रधान, अरविंद प्रधान,भूपेन्द्र नागर,नरेंद्र नंबरदार, श्याम सिंह,धीर राणा,प्रमोद भाटी, डॉ नवीन भाटी,राजेन्द्र नागर,राजेश नागर BDC, मोहित नागर BDC,सतवीर नागर BDC,डॉ अरुण नागर,अन्नू नागर BDC, अमित, आदेश,नरेश,संदीप,प्रवीण कल्दा,भीम नंबरदार,सतेंद्,गजेंद्र राणा, योगेश राणा, सुरेन्द्र, राजीव, विशाल, कपिल, संदीप,युवी,कालीचरण,परविंदर प्रधान ,प्रदीप,दिनेश,सुमित,अनुज नागर ,अमित, सतीश BDC,विनोद ठेकेदार आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ