मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा: आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में महर्षि पंतजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के तत्वावधान में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह योग शिविर योगऋषि स्वामी कर्मवीर महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
शिविर की तिथि: मंगलवार, 27 मई से रविवार 1 जून 2025 तक
समय: प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक, स्थान: मॉर्निंग पार्क, डेल्टा-1, ग्रेटर नोएडा (नजदीकी मेट्रो स्टेशन – डेल्टा-1)
यह शिविर पूर्णत: निःशुल्क है और प्रतिभागियों को योगाभ्यास के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि शिविर में आकर प्रतिभागी न केवल रोगमुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाएंगे, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का अनुभव भी करेंगे।
1 जून रविवार को विशेष योग यात्रा का आयोजन प्रातः 7 बजे से होगा, जो डेल्टा-2 से आरंभ होकर विभिन्न सेक्टरों से होते हुए वापिस डेल्टा-2 पहुंचेगी। इस आयोजन में आर्य समाज के विभिन्न संगठनों सहित सामाजिक व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित लोग भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर – 9818664888, 9311842778, 9810884674, 9910354951 आदि दिए गए हैं।समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
0 टिप्पणियाँ