मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नौएडा/देहरादून। उत्तराखंड शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बार ऐशोशिसन गौतमबुद्व नगर के पूर्व मे दो बार अध्यक्ष रहा चूके वरिष्ट अधिवक्ता कालूराम चौधरी ऐडवोकेट को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उप महाधिवक्ता (Deputy Advocate General) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति “उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में राज्य विधि अधिकारियों की नियुक्ति तथा पदावधि के लिए सामान्य अनुश्रवण, 2016” के तहत की गई है। इस अधिसूचना को राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त है और यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। कालूराम चौधरी ऐडवोकेट के साथ चार अन्य अधिवक्ताओं को भी पैनल अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनमें पीयूष गुप्ता, साक्षी सिंह रावत, माधव गुप्ता एवं विकास नेगी शामिल हैं। सभी नियुक्त अधिवक्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि वे उत्तराखंड राज्य के पक्ष में पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं कुशलता के साथ न्यायालय में सरकार का पक्ष रखेंगे।यह नियुक्ति न केवल कालूराम चौधरी ऐडवोकेट की विधिक विशेषज्ञता को मान्यता प्रदान करती है, बल्कि उत्तराखंड सरकार के विधिक प्रतिनिधित्व को भी और अधिक सशक्त बनाएगी। उनकी नियुक्ति से न्यायिक कार्यों में राज्य सरकार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। जिला बार ऐशोशिएसन गौतमबुद्ध नगर मे मे खुशी की लहर है।
0 टिप्पणियाँ